
30 सितंबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी और 1 अक्तूबर को दोपहर तीन बजे तक नामांकन वापस लिया जा सकता है तथा इसी दिन शाम पांच बजे तक चुनाव चिह्नों का आवंटन होगा। 4 अक्तूबर को शाम चार बजे तक मतदान होगा और इसी दिन चुनाव परिणाम की घोषणा की जाएगी।
विस्तार
अलीगढ़ में दि किसान सहकारी चीनी मिल्स लिमिटेड साथा के 162 डेलीगेट पदों के लिए शुक्रवार को आखिरी दिन 85 नामांकन पत्र दाखिल किए गए। उधर, गोपी लधौआ गन्ना समिति में डेलीगेट के 147 पद हैं और 67 नामांकन दाखिल किए गए हैं। 1 अक्तूबर को नाम वापस लिए जा सकेंगे तथा इसी दिन चुनाव चिह्न आवंटित होंगे। 4 अक्तूबर को मतदान होगा और इसी दिन चुनाव परिणाम घोषित किया जाएगा।
साथा चीनी मिल के मुख्य गन्ना अधिकारी ब्रजेश कुमार पाराशर ने बताया कि 30 सितंबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी और 1 अक्तूबर को दोपहर तीन बजे तक नामांकन वापस लिया जा सकता है तथा इसी दिन शाम पांच बजे तक चुनाव चिह्नों का आवंटन होगा। 4 अक्तूबर को शाम चार बजे तक मतदान होगा और इसी दिन चुनाव परिणाम की घोषणा की जाएगी। गोपी लधौआ गन्ना समिति के सचिव हुकुम सिंह ने बताया कि 4959 सदस्य 147 डेलीगेट का चुनाव करेंगे।
आंकडे़
संस्था – डेलीगेट पद – मतदाता – प्रत्याशी
- साथा चीनी मिल 162 – 45000 – 85
- गोपी लधौआ 147 – 4959 – 69
नामांकन के दौरान दलों ने दिखाई ताकत
साथा चीनी मिल और गन्ना समिति के चुनाव में राजनीतिक दल भी बढ़चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। हालांकि डेलीगेट पदों के अनुपात में नामांकन की संख्या काफी कम है। फिर भी शुक्रवार को नामांकन के आखिरी दिन कई दलों के नेता समितियों पर नजर आए। उधर, भाजपा नेता नरेंद्र सिंह मालव भी समर्थकों के साथ वहां पहुंचे और नामांकन पत्र दाखिल किया।