
Former BJP MLA Lalan Kunwar Attack Begusarai: बिहार के बेगूसराय में बीजेपी के पूर्व विधायक ललन कुंवर और उनके बेटे पर जानलेवा हमले की खबर सामने आई है।
Former BJP MLA Lalan Kunwar Attack Begusarai: बिहार के बेगूसराय में BJP के पूर्व विधायक ललन कुंवर और उनके बेटे अनुराग प्रताप पर जानलेवा हमला हुआ है। उन पर फायरिंग की गई। घटना तेघरा थाना क्षेत्र के पिढ़ौली गांव की है। सूत्रों की मानें तो इस फायरिंग के पीछे हाल ही में जेल से निकला शराब माफिया सौरभ कुमार का हाथ है। गनीमत ये रही कि इस घटना में पिता-पुत्र बाल-बाल बच गए। फिलहाल मामले की जांच में पुलिस जुटी हुई है।
बताया जा रहा है कि सौरभ कुमार शराब मामले में चार दिन पहले ही जेल से बाहर निकला है। शनिवार सुबह उसने पूर्व विधायक ललन कुमार के बेटे अनुराग प्रताप को फोन किया। उसने गाली-गलौज करते हुए पहले जान से मारने की धमकी दी। फिर कहा कि तुम लोगों ने ही शराब पकड़वाई है।
इस घटना के बाद मुखिया बाइक से सौरभ कुमार के यहां पहुंच गए। उस समय उसके पिता पूर्व विधायक ललन कुंवर भी उनके पीछे-पीछे पहुंच गए। मुखिया का आरोप है कि जब उसकी मां से बात कर रहे थे तभी शराब माफिया पहुंचा और हथियार से फायरिंग कर दी। उसके साथ तीन अन्य बदमाश भी थे।
खबर अपडेट की जा रही है।