
सेठ जयप्रकाश मुकन्दलाल (महिला) पॉलिटेक्निक के प्रांगण में दिनांक 28 सितम्बर,फ्रेशर पार्टी (आगमन)” का आयोजन
हुआ ।
छात्राओं ने बहुत ही सुन्दर एवं बेहतरीन सांस्कृतिक प्रोग्राम की सुन्दर झलक दिखाई जिसमें बच्चों ने ब्लैक थीम, हास्य नाट्य रुपान्तरण, बॉलिवुड सोन्ग, हरियाणवी नृत्य की प्रस्तुति एवं अपनी अद्भुत प्रतिभा को प्रदर्शित करते हुए सुन्दर प्रस्तुति दी। फ्रैशर पार्टी को यादगार बनाने के टेलेन्ट राउन्ड हुआ जिसमें छात्राओं ने सिंगिंग, डांसिंग के द्वारा अपने टेलेन्ट को प्रदर्शित किया इस इवेन्ट का मुख्य आकर्षण रैम्प वॉक था।
संस्था की प्रधानाचार्या रंजना मिश्रा जी ने छात्राओं को सम्बोधित करते हुये कहा कि वर्ष 1975 से ही हमारा कॉलेज गुणवत्ता की शिक्षा प्रदान करता आ रहा है। हम आपको सर्वोत्तम, सम्भव शिक्षण संसाधनों, व्यवहारिक अनुभव और प्रशिक्षण विधियों से परिपक्व बनाने में हर सम्भव प्रयास करेंगे ताकि आप इस चुनौतिपूर्ण संसार में अपने जीवन और कैरियर को आकार दे सके। मिस फ्रैशर Falak प्रथम Runner-up Divyanshi द्वितीय Runner-up Tanu छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।
इस कार्यक्रम के दौरान संस्था की सभी अध्यापिकायें व छात्रायें उपस्थित रही ।
छात्राओं ने बहुत ही सुन्दर एवं बेहतरीन सांस्कृतिक प्रोग्राम की सुन्दर झलक दिखाई जिसमें बच्चों ने ब्लैक थीम, हास्य नाट्य रुपान्तरण, बॉलिवुड सोन्ग, हरियाणवी नृत्य की प्रस्तुति एवं अपनी अद्भुत प्रतिभा को प्रदर्शित करते हुए सुन्दर प्रस्तुति दी। फ्रैशर पार्टी को यादगार बनाने के टेलेन्ट राउन्ड हुआ जिसमें छात्राओं ने सिंगिंग, डांसिंग के द्वारा अपने टेलेन्ट को प्रदर्शित किया इस इवेन्ट का मुख्य आकर्षण रैम्प वॉक था।
संस्था की प्रधानाचार्या रंजना मिश्रा जी ने छात्राओं को सम्बोधित करते हुये कहा कि वर्ष 1975 से ही हमारा कॉलेज गुणवत्ता की शिक्षा प्रदान करता आ रहा है। हम आपको सर्वोत्तम, सम्भव शिक्षण संसाधनों, व्यवहारिक अनुभव और प्रशिक्षण विधियों से परिपक्व बनाने में हर सम्भव प्रयास करेंगे ताकि आप इस चुनौतिपूर्ण संसार में अपने जीवन और कैरियर को आकार दे सके। मिस फ्रैशर Falak प्रथम Runner-up Divyanshi द्वितीय Runner-up Tanu छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।
इस कार्यक्रम के दौरान संस्था की सभी अध्यापिकायें व छात्रायें उपस्थित रही ।