
सार
वाराणसी के महमूरगंज स्थित कंपोजित विद्यालय में बेसिक शिक्षा विभाग के सचिव का दौरा हुआ। इस दौरे में विद्यालय में चल रही व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण किया गया। मध्यान भोजन की गुणवत्ता की जानकारी ली गई इसके साथ ही संतोष प्रकट किया गया।
विस्तार
बेसिक शिक्षा विभाग के सचिव डॉ. एम. के. शनमुगा सुंदरम ने महमूरगंज कम्पोजिट विद्यालय का निरीक्षण किया। प्रमुख सचिव ने विद्यालय के विभिन्न कक्षाओं में जाकर बच्चों से उनके पठन-पाठन की प्रगति की जानकारी ली। इसके अलावा एस्ट्रोनॉमी लैब, स्मार्ट क्लास, प्रयोगशाला आदि का भी निरीक्षण किया गया।
इस दौरान बच्चों के विषय ज्ञान और सामान्य ज्ञान के स्तर की जानकारी ली और संतोष प्रकट किया। सचिव ने विद्यालय के शिक्षकों, शिक्षामित्रों से मिले और रसोइयों से मिलकर उनकी समस्याओं के बारे में जाना। विद्यालय के बच्चों के साथ पंक्ति में बैठकर मध्याह्न भोजन को चखा और उसकी बेहतर गुणवत्ता की तारीफ की।
गौरतलब है कि इस दौरे के साथ ही कंपोजिट विद्यालय में व्यवस्था के मानकों की चेकिंग तो हुई साथ में यहां शिक्षा लेने आए उन बच्चों का उत्साहवर्धन भी हुआ । सचिव जब बच्चों से उनकी शिक्षा के बारे में जानकारी ले रहे थे तब विद्यार्थी बड़े उत्साह से उन्हें हर एक चीज के बारे में बता रहे थे । बच्चों से मिलकर रसोइयों के पास पहुंचे और समस्या जानने के साथ भोजन करने की इक्षा जताई और मध्यान भोजन कर कहा व्यवस्था ठीक है और आगे इसे नई उंचाइयां प्रदान करनी है।