
महाराष्ट्र में 300 करोड़ रुपये के घोटाले के आरोपी बबन शिंदे ने उत्तर प्रदेश के वृंदावन की गलियों में शरण ले रखी थी. यहां वह एक साल तक संत के भेष में पुलिस की नजरों से बचता रहा. आखिरकार बीड पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर उसे पकड़ लिया, जिससे इस हाई-प्रोफाइल घोटाले की जांच में नई गति आई है.
एक साल तक फरार रहकर अलग-अलग राज्यों में छिपने के बाद आखिरकार 300 करोड़ रुपये के घोटाले के मुख्य आरोपी को पकड़ लिया गया है. इस आरोपी का नाम बबन शिंदे है. उसे महाराष्ट्र के बीड जिले की पुलिस ने वृंदावन के कृष्णा मंदिर इलाके से अरेस्ट किया. शिंदे संत के भेष में रहकर पुलिस को चकमा दे रहा था, लेकिन गुप्त सूचना पर उसे पकड़ लिया गया.
जानकारी के अनुसार, महाराष्ट्र के बीड जिले की पुलिस को 300 करोड़ रुपये के घोटाले के मुख्य आरोपी बबन शिंदे की काफी दिनों से तलाश थी. शिंदे ने जिजाऊ महासाहेब मल्टीस्टेट क्रेडिट यूनियन में करोड़ों रुपये का गबन कर जमाकर्ताओं को धोखा दिया था. इसके बाद से वह फरार चल रहा था.
पुलिस का कहना है कि आरोपी शिंदे बीड और धाराशिव जिलों के जमाकर्ताओं से धोखाधड़ी के कई मामलों में वांछित था. वह साल 2023 से अपना भेष बदलकर दिल्ली, नेपाल, असम, उड़ीसा, और उत्तर प्रदेश जैसे कई राज्यों में छिपता रहा. अंततः वृंदावन में संत के भेष में रहने की सूचना मिली. इसके बाद महाराष्ट्र क्राइम ब्रांच ने उसे पकड़ लिया.