जागरण संवाददाता, मोदीनगर (गाजियाबाद)। Modinadar Murder Case उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद के मोदीनगर में कोतवाली क्षेत्र के गांव खंजरपुर में एक महिला का शव खेत में मिलने से सनसनी फैल गई। शव क्षत-विक्षत हालत में है। मृतका की उम्र करीब 35 वर्ष है। सिर व गले पर चोट के निशान मिले हैं।

वहीं, तमाम प्रयास के बावजूद शव की शिनाख्त नहीं हो सकी। शव दो दिन पुराना बताया जा रहा है। डीसीपी ग्रामीण समेत पुलिस के आला अधिकारियों ने घटनास्थल पर निरीक्षण किया। शव पोस्टमार्टम को भेजा गया है। उसी आधार पर आगे की कार्रवाई तय होगी। घटना के पर्दाफाश के लिए देहात एसओजी समेत पुलिस की चार टीमें लगाई गई हैं।