
सार
इलाहाबाद विवि के ज्यादातर संघटक कॉलेजों में बीए की 30 से 50 फीसदी तक सीटें खाली हैं। बीकॉम की सीटें भी 10 से 30 फीसदी तक खाली गई हैं। इस बार बीएससी में भी प्रवेश के लिए अभ्यर्थी नहीं मिल रहे हैं। वहीं, कॉलेजों पास अब प्रवेश के लिए छह दिन का वक्ता बचा है।
विस्तार
इलाहाबाद विश्वविद्यालय (इविवि) के सत्र 2023-24 के परीक्षा कैलेंडर के अनुसार पिछले साल 10 सितंबर से स्नातक प्रथम वर्ष की कक्षाएं शुरू हो गईं थीं। इस बार अब तक प्रवेश की प्रक्रिया भी पूरी नहीं हुई है। इविवि और कॉलेजों में नए सत्र 2024-25 के तहत 30 सितंबर से स्नातक की कक्षाएं शुरू हो जाएंगी। ऐसे में स्नातक प्रवेश इस माह के अंत तक बंद करने की तैयारी है।
इलाहाबाद विश्वविद्यालय के संघटक महाविद्यालयाें में बीए, बीएससी और बीकॉम की बड़ी संख्या में सीटें अब भी खाली हैं। इलाहाबाद डिग्री कॉलेज, ईश्वर शरण डिग्री कॉलेज, एसएस खन्ना गर्ल्स डिग्री कॉलेज, जगत तारन गर्ल्स डिग्री कॉलेज, आर्यकन्या डिग्री कॉलेज, श्यामा प्रसाद मुखर्जी डिग्री कॉलेज, राजर्षि टंडन गर्ल्स डिग्री कॉलेज ने सीयूईटी में शामिल और गैर सीयूईटी सभी अभ्यर्थियों को प्रवेश के लिए आमंत्रित कर लिया है। गैर सीयूईटी अभ्यर्थियों को इंटरमीडिएट में मिले अंकों के आधार पर सीधे प्रवेश दिए जाएंगे।
इविवि के ज्यादातर संघटक कॉलेजों में बीए की 30 से 50 फीसदी तक सीटें खाली हैं। बीकॉम की सीटें भी 10 से 30 फीसदी तक खाली गई हैं। इस बार बीएससी में भी प्रवेश के लिए अभ्यर्थी नहीं मिल रहे हैं। वहीं, कॉलेजों पास अब प्रवेश के लिए छह दिन का वक्ता बचा है। ऐसे में इविवि के ज्यादातर संघटक कॉलेजों में इस बार बड़ी संख्या में स्नातक की सीटें खाली रह जाने के आसार हैं। पीआरओ प्रो.जया कपूर का कहना है कि प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण होने वाली है। विश्वविद्यालय के एकेडमिक कैलेंडर के अनुसार कक्षाएं 30 सितंबर तक शुरू हो जाएंगी।