
Hyundai IPO 20 साल के बाद ऑटोमोबाइल सेक्टर की ऑटो मेकर कंपनी अपना आईपीओ ला रही है। यह आईपीओ भारतीय बाजार का सबसे बड़ा आईपीओ है। जी हां मारुति सुजुकी साल 2003 में अपना आईपीओ लाई थी इसके बाद अब हुंडई इंडिया अपना आईपीओ ला रही है। इस आईपीओ को सेबी से मंजूरी मिल गई है। आइए इस आर्टिकल में विस्तार से जानते हैं।
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। शेयर बाजार के सबसे बड़े आईपीओ (India’s Largest IPO) की बात होती है तो भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) और टाटा टेक्नॉलजी (Tata Technology) का नाम आता है। अब बाजार में जल्द ही ऑटोमोबाइल सेक्टर की कंपनी अपना सबसे बड़ा आईपीओ ला रही है। जी हां, Hyundai की भारतीय यूनिट हुंडई मोटर्स इंडिया अपना आईपीओ लाने के लिए तैयार है।
SEBI ने दी मंजूरी
हुंडई मोटर्स इंडिया ने हाल ही में ड्राफ्ट पेपर फाइल किया था। अब बाजार नियामक सेबी से कंपनी को मंजूरी मिल गई है। यानी आईपीओ लॉन्च होने का रास्ता साफ हो गया। कंपनी इस आईपीओ से 3 अरब डॉलर जुटाने की योजना बना रही है।