
सार
सबसे ज्यादा दिक्कत तब होती है जब चोरी या गुम हुए फोन को बंद कर दिया जाता है, हालांकि आईफोन के साथ यह मसला थोड़ा अलग है। आईफोन को आप स्विच ऑफ होने के बाद भी ट्रैक कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपने आईफोन में पहले से ही एक सेटिंग ऑन कर लेनी चाहिए।
विस्तार
तमाम सुविधाएं और फीचर्स के होने के बावजूद भारत में आज भी चोरी या गुम हुए फोन का मिलना किसी तोहफे से कम नहीं है। सबसे ज्यादा दिक्कत तब होती है जब चोरी या गुम हुए फोन को बंद कर दिया जाता है, हालांकि आईफोन के साथ यह मसला थोड़ा अलग है। आईफोन को आप स्विच ऑफ होने के बाद भी ट्रैक कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपने आईफोन में पहले से ही एक सेटिंग ऑन कर लेनी चाहिए।
आईफोन में ‘फाइंड माई डिवाइस’ एप होता है। इसकी सेटिंग को इनेबल करें। इसके लिए फोन की सेटिंग में जाएं। यहां अपने नाम पर क्लिक करें और फिर ‘फाइंड माई डिवाइस’ विकल्प पर क्लिक करें। यहां से आप परिवार और दोस्तों से अपनी लोकेशन शेयर कर सकते हैं।
फोन कब ऑफलाइन हुआ, इसे देखने के लिए ‘फाइंड माई नेटवर्क’ का विकल्प ऑन करना होगा। वहीं, एंड्रॉइड यूजर्स को अपने खोए हुए फोन को खोजने के लिए ‘फाइंड माई डिवाइस’ की वेबसाइट पर जाना होगा। यहां उसी अकाउंट से लॉगइन करना होगा, जिससे आपने खोए हुए फोन में लॉगइन किया है। यहां से आप अपने फोन की लास्ट लोकेशन देख सकते हैं। इस तरह आप अपने फोन को ट्रैक भी कर सकते हैं।