
सार
अभिनेता स्पर्श श्रीवास्तव का संघर्ष अब रंग ला रहा है। उनकी फिल्म ‘लापता लेडीज’ ऑस्कर 2025 के लिए नामिनेट हुई है। इस फिल्म के मिलने की कहानी भी जबरजस्त है। आमिर खान को साइबर ठग समझा था। फिर जब उनका वीडियो कॉल आया और बात हुई तो ‘लापता लेडीज’ मिल गई।
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा के रहने वाले अभिनेता स्पर्श श्रीवास्तव की फिल्म ‘लापता लेडीज’ ऑस्कर 2025 के लिए नामिनेट हुई है। रियलिटी डांस शो चक धूम-धूम में 11 साल की उम्र में धूम मचाने वाले स्पर्श श्रीवास्तव के अभिनय ने आगरा वासियों का मान बढ़ाया है। आमिर खान व किरण राव निर्देशित फिल्म लापता लेडीज की ऑस्कर में भारत की ओर से दावेदारी पर उनकी तारीफ हो रही है।
इस फिल्म में स्पर्श को अभिनय मिलने के पीछे की दिलचस्प कहानी यह है कि चार साल पहले स्पर्श ने जिसे साइबर ठग समझा था, वो कोई और नहीं बल्कि, आमिर खान थे। आमिर ने स्पर्श को वीडियो कॉल किया था। उन्होंने फिर जो कहा, उससे उनकी किस्मत खुल गई।
