संवाद सहयोगी, गाजियाबाद। लोनी बॉर्डर क्षेत्र की इंद्रापुरी कॉलोनी स्थित एक मकान में 50 वर्षीय एक व्यक्ति ने सोमवार शाम गले में फंदा लगाकर पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया। पुलिस को मृतक के पास से सुसाइड नोट मिला है।

इसमें लिखा मृतक ने लिखा है, “मैं जिंदगी से थक गया हूं। इसलिए अपनी स्वेच्छा से मैं आत्महत्या कर रहा हूं। इसमें किसी का कोई दोष नहीं है।”