
सार
बरेली के कोतवाली इलाके में खलील तिराहे पर एक धर्मस्थल के बोर्ड के पास मंगलवार रात लघुशंका का आरोप लगाकर कुछ लोगों ने हंगामा किया। पुलिस ने आरोपी व शिकायतकर्ता को थाने में बैठा लिया। दोनों व्यक्ति नशे में थे।
विस्तार
बरेली के कोतवाली इलाके में दुकान बंद कर निकले एक व्यापारी ने लघुशंका कर दी। यह देखकर पास में बिरयानी की दुकान पर खड़े दूसरे समुदाय के व्यापारी ने यह कहकर शोर मचा दिया कि धर्मस्थल के बोर्ड के नीचे गंदगी की गई है। इसे लेकर हंगामा हुआ तो कोतवाली पुलिस पहुंच गई।
कोतवाल डीके शर्मा के मुताबिक मौके पर जांच की तो पता चला कि धर्मस्थल का बोर्ड सड़क के एक ओर करीब बीस फुट ऊंचाई पर लगा है जबकि लघुशंका सड़क के दूसरी ओर उससे काफी दूर की गई थी। कोतवाल के मुताबिक लघुशंका करने वाला और आरोप लगाने वाला दोनों ही नशे में थे। इन्हें कोतवाली ले जाया गया तो पीछे पीछे दोनों पक्ष के लोग भी आ गए।
दोनों ओर से लामबंदी होने लगी तो पुलिस ने दोनों लोगों का मेडिकल परीक्षण कराकर कार्रवाई की चेतावनी दी। रात ढाई बजे दोनों का नशा उतरा तो उन्होंने माफी मांग ली। दोनों पक्ष ने कार्रवाई न करने की बात की तो पुलिस ने माफीनामा लिखवाकर दोनों को छोड़ दिया। सीओ प्रथम पंकज श्रीवास्तव ने बताया कि किसी तरह का मनमुटाव नहीं है।