
Shimla Sanjauli Masjid Controversy: हिमाचल प्रदेश के संजौली में मस्जिद को लेकर विवाद फिर भड़क सकता है. यहां पर आवैसी की पार्टी के नेता ने दौरा किया है, जिस पर हिंदू जागरण मंच ने सवाल उठाए हैं.
शिमला. हिमाचल प्रदेश के शिमला की संजौली मस्जिद (Shimla Sanjauli Masjid Case) को लेकर विवाद थोड़ा थमता नजर आ रहा था, लेकिन अब दोबारा इस विवाद को हवा मिल सकती है. मुस्लिम नेता और सांसद असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिममीन पार्टी (AIMIM) की दिल्ली ईकाई के अध्यक्ष डॉक्टर शोएब जमई ने संजौली मस्जिद का दौरा किया है और उन्होंने कहा कि अब वह मामले को लेकर हाईकोर्ट जाएंगे.
संजौली मस्जिद का दौरे करते हुए डॉक्टर शोएब जमई ने एक वीडियो भी शेयर किया और आसपास के घरों की ऊंचाई पर भी सवाल उठाए. डॉक्टर शोएब जमई ने एक्स हैंडल पर वीडियो पोस्ट किया. इस दौरान वह मस्जिद के इमाम के साथ भी बात करते हुए नजर आए.वीडियो में डॉक्टर शोएब जमई दिखाते हैं कि मस्जिद के आसपास भी ऊंचाई वाले घर बने हैं लेकिन केवल मस्जिद को ही निशाना बनाया जा रहा है.
वीडियो के जरिये उठाए सवाल
डॉक्टर शोएब जमई लिखते हैं कि शिमला की संजौली मस्जिद के आसपास जितनी भी बिल्डिंग है. सब के ऊपर अवैध निर्माण हुआ है. उन सब की हाइट मस्जिद की हाइट से ज्यादा है. शिमला नगर निगम ने खुद 7000 अवैध निर्माण चिन्हित किया था. लेकिन क्या सब पर बुलडोजर चलेगा या सिर्फ मस्जिद को निशाना बनाया गया. इस वीडियो में लाइव सबूत है. उन्होंने कहा कि इसलिए हमारी टीम ने फैसला किया है कि हिमाचल हाईकोर्ट में पीआईएल डाली जाएगी, ताकि सभी 7 हजार अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाने के आदेश हों.
कमल गौतम ने किया पलटवार
शोएब जमई के संजौली मस्जिद के दौरे पर हिंदू जागरण मंच के नेता कमल गौतम ने सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि संजौली अवैध मस्जिद को लेकर मुस्लिम पक्ष निगम कमीश्नर और स्थानीय कांग्रेस विधायक के साथ जाकर लिखित में देता है कि हम अवैध मस्जिद स्वयं गिराने को तैयार हैं. हमने उसी समय कह दिया था कि ये लोग हिन्दुओं की आंख में धूल झोंकने के लिए इस्लाम की छल नीति “अलतकैय्या” कर रहे हैं. आज हमारी वो बात सच सिद्ध हो गई. ये संजौली में अवैध ढांचे में आकर हिन्दुओं के सभी घरों को अवैध बता रहा है और कह रहा है हम हाईकोर्ट जाएंगे. अकेली अवैध मस्जिद नहीं गिरेगी. हम शिमला प्रशासन और शिमला पुलिस से पूछना चाहते हैं, जब विवादित स्थल पर हमें जाने से रोक दिया गया तो इसे अनुमति क्यों और कैसे दे दी गई.
5 अक्तूबर को होगी सुनवाई
संजौली मस्जिद विवाद में मुस्लिम पक्ष ने अवैध रूप से बनी ढाई मंजिल को खुद गिराने के लिए आवेदन दिया था. मस्जिद से जुड़े इस विवाद में अब 5 अक्तूबर को निगम कमीश्नर के पास सुनवाई होने जा रही है. यहां पर 11 सितंबर को पहले ही बड़ा प्रदर्शन हो चुका है.