
नव्या नवेली नंदा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर कुछ ऐसा कर दिया, जिसको बाद ऐश्वर्या राय के फैंस गुस्से में लाल हो गए और उन्हें बुरी तरह ट्रोल करने लगे. क्या है मसला चलिए आपको बताते हैं…
नई दिल्ली. अमिताभ बच्चन का लाडली नव्या नवेली नंदा बॉलीवुड से दूर हैं, लेकिन खबरों में वह हमेशा बनी रहती हैं. सोशल मीडिया पर नव्या काफी एक्टिव रहती हैं. सोशल मीडिया पर नव्या नवेली की फ्रेंड लिस्ट में कई सेलेब्स के नाम हैं. हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर कुछ ऐसा कर दिया, जो उनकी मामी यानी ऐश्वर्या राय बच्चन के फैंस को बिलकुल भी रास नहीं आया. बस इधर ट्रोल्स को मौका मिला और उधर उन्होंने नव्या को खरीखोटी सुनानी शुरू कर दी.
ये पूरा मामला आलिया भट्ट की एक पोस्ट के बाद शुरू हुआ. पेरिस फैशन वीक 2024 की कुछ तस्वीरों को आलिया ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया. इन तस्वीरों में आलिया रैम्प पर वॉक करते वक्त फ्लाइंग किस देती नजर आ रही हैं.
आलिया की पोस्ट से जुड़ा है मामला
आलिया की पोस्ट को देख फैंस ही नहीं उनकी मां सोनी राजदान, सासू मां नीतू कपूर, ननंद रिद्धिमा कपूर साहनी सहित कई लोगों ने तारीफ की. लेकिन लोगों की निगाहें सिर्फ नव्या नवेली का कॉमेंट पर टिक गई. उनका ऐश्वर्या राय को छोड़ आलिया का सपोर्ट करना लोगों को बिलकुल भी पसंद नहीं आया.
आलिया की पोस्ट पर नव्या ने क्या लिखा
दरअसल, नव्या ने आलिया के पोस्ट पर कॉमेंट कर उन्हें चीयरअप किया. उन्होंने कॉमेंट में कुछ लिखा नहीं बस दो इमोजी शेयर किए, जिसको देख ट्रोल्स बौखला गए और उन्होंने नव्या को खरीखोटी सुनानी शुरू कर दी.
क्या कह रहे हैं ट्रोल्स
एक यूजर ने लिखा- ‘ऐश्वर्या क्वीन थी है और वो ही रहेगी.’ एक अन्य ने लिखा- ‘चाची की सपोर्ट हो गया हो तो थोड़ी मामी को भी चेयरअप कर दो.’ एक अन्य यूजर ने लिखा- ऐश्वर्या राय की तारीफ इनसे नहीं होगी. क्योंकि नानी-मम्मी ने मना किया होगा. एक अन्य ने लिखा- ‘थोड़ा सपोर्ट अपनी मामी को भी कर लो बहन.’
ऐश्वर्या-आलिया ने पेरिस में दिखाया फैशन का जलवा
आपको बता दें कि ‘पेरिस फैशन वीक 2024’ में आलिया भट्ट और ऐश्वर्या राय बच्चन दोनों ने रैम्प वॉक किया था. ऐश्वर्या का जहां ग्रेसफुल अवतार फिर दिखा, वहीं आलिया हमेशा की तरह क्यूट लुक में दिखीं. ऐश्वर्या ने रेड सैटिन फिनिश बलून मैक्सी ड्रेस कैरी की थी. इसमें एक बड़ी ट्रेल भी जुड़ी हुई थी. वहीं, आलिया भट्ट के इस इवेंट में पहली बार देखने के लिए लोग एक्साइटेड दिखे. आलिया काफी स्टाइलिश अंदाज में दिखीं. उन्होंने मैटेलिक सिल्वर बस्टियर पहने नजर आईं, जिसे उन्होंने ब्लैक ऑफ-शोल्डर जंप सूट के साथ पेयर किया था.