
Harnandipuram Housing Project अगर आप गाजियाबाद में अपना आशियाना बसाना चाह रहे हैं तो जीडीए आपके लिए सुनहरा मौका ला रहा है। जीडीए ने आखिरी बार 2004 में एक आवासीय योजना विकसित की थी जिसे मधुबन बापूधाम आवासीय परियोजना कहा जाता है। अब हरनंदीपुरम नाम से करीब 15 हजार करोड़ रुपये की नई टाउनशिप विकसित की जाएगी। इसके लिए जल्द काम शुरू होगा।
HighLights
- जीडीए ने किया हरनंदीपुरम टाउनशिप के लिए बाउंड्रीवाल का निर्धारण
- किसानों की सूची, गाटा संख्या और संपूर्ण क्षेत्रफल को लेकर अफसरों के बीच हुआ मंथन
- एक सप्ताह में शासन को भेजी जाएगी रिपोर्ट, मंजूरी के बाद धरातल पर उतारी जाएगी योजना
जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। GDA Housing Scheme : नई टाउनशिप हरनंदीपुरम बसाने के लिए जीडीए अधिकारियों के साथ वीसी अतुल वत्स ने बैठक की, जिसमें टाउनशिप की बाउंड्रीवाल का निर्धारण किया गया। बाउंड्रीवाल के भीतर आने वाली जमीन के काश्तकारों, गाटा, खतौनी की सूची तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं।