
दिनांक 24.09.2024 अपर पुलिस महानिदेशक के नेतृत्व में चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक रेलवे आशुतोष शुक्ला के निर्देशन में पुलिस उपाधीक्षक रेलवे महोदय गाजियाबाद सुदेश कुमार गुप्ता के निकट पर्यवेक्ष में आज दिनांक 24.09.2024 को जिला मजिस्ट्रेट गाजियाबाद द्वारा गठित कमेटी के समक्ष थाना हाजा पर पुलिस उपाधीक्षक रेलवे गाजियाबाद, प्रभारी निरीक्षक गाजियाबाद, अभियोजन अधिकारी,व0उ0नि0 कोर्ट लिपिक की उपस्थिति में थाना हाजा के 54 (आबकारी) मालों को नियमानुसार विनिष्टिकरण कर निस्तारण किया गया।
विनिष्टिकरण कराये गये मालो का विवरणः-
54 माल जिनमें लगभग 620 लीटर शराब
माल की अनुमानित कीमतः-5,00,000/ (पांच लाख रुपये) –
मालो का निस्तारण कराने वाली टीम के सदस्यः-
1- पुलिस उपाधीक्षक सुदेश कुमार गुप्ता जीआरपी गाजियाबाद
2- प्रभारी निरीक्षक अनुज मलिक थाना जीआरपी गाजियाबाद
3- व0उ0नि0 संदीप बाल्यान थाना जीआरपी गाजियाबाद
4- अभियोजन अधिकारी जीआरपी गाजियाबाद
5- कोर्ट कार्यालय लिपिक अमित खरे जीआरपी गाजियाबाद
6- है0का0 1149 नवीन कुमार (एचएम मालखाना) थाना जीआरपी गाजियाबाद
मीडिया सैल
थाना जीआरपी गाजियाबाद