एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। टीवी इंडस्ट्री का पॉपुलर शो ‘अनुपमा’ लंबे समय से लोगों का पसंदीदा बना हुआ है। रुपाली गांगुली इस सीरियल की लीड कास्ट हैं, जो अपने एक्सप्रेशन्स और दमदार डायलॉग डिलीवरी के कारण लोगों की पसंद बनी हुई हैं।

अनुपमा‘ सीरियल के लेटेस्ट एपिसोड में अनु, अनुज और आध्या का रीयूनियन देखने को मिला। यह भी देखने को मिला कि वनराज पर धोखाधड़ी का आरोप है और वह मिसिंग है। उधर, शाह परिवार को बेदखल कर दिया गया है और उन्हें मजबूरन आशा भवन में रहना पड़ रहा है, जहां तोषू, पाखी और डिंपी ने टैंट्रम्स के जरिये घरवालों की नाक में दम कर दिया है।