
एक महिला स्कूटी चलाते हुए कहीं जा रही थी और तभी एक शख्स की नजर महिला के सिर पर पड़ गई। शख्स को जो नजर आया उसका उसने वीडियो बना लिया जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कब आपको क्या नजर आ जाए, आप इसका अंदाजा नहीं लगा सकते हैं। हर दिन अलग-अलग प्रकार के कई वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किए जाते हैं। लेकिन जो वीडियो सबसे ज्यादा अतरंगी होते हैं या फिर जिन वीडियो पर लोगों का ध्यान ज्यादा जाता है, वही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं। और जो वीडियो एक बार वायरल हो जाता है, वो लगभग हर किसी के फीड तक पहुंच ही जाता है। आप अगर सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं तो फिर आपने भी कई वायरल वीडियो देखे होंगे। अभी एक नया वीडियो वायरल हो रहा है जो आपको हैरान कर सकता है।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
सड़क पर वाहन चलाते समय हमें उन सभी नियमों का पालन करना होता है जिसे सरकार द्वारा बनाया गया है। इन्हीं नियमों में से एक नियम है कि इंसान जब भी दोपहिया वाहन चलाएगा तो उसे हेलमेट पहनना ही होगा। हमारी सुरक्षा के लिए ही यह नियम बनाया गया है। अब अगर किसी के पास हेलमेट नहीं तो जाहिर सी बात है कि वो हेलमेट खरीदेगा। लेकिन एक महिला हेलमेट का भी जुगाड़ कर लिया। किचन में आप जिस बर्तन में दूध उबालते हैं, महिला ने उसी बर्तन को हेलमेट की जगह लगा लिया। जी हां एक महिला अपने सिर पर भगौना डालकर स्कूटी चलाती हुई नजर आई। एक शख्स ने यह देखा तो वीडियो बना लिया और अब वो वीडियो वायरल हो रहा है।
यहां देखें वायरल वीडियो
माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स जिसे हम पहले ट्विटर के नाम से जानते थे, उसपर यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है। वीडियो को देखने के बाद लोगों ने भी अपना रिएक्शन दिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने लिखा- गजब है यार। दूसरे यूजर ने लिखा- जुगाड़ लगा लिया। तीसरे यूजर ने लिखा- बचो इनसे भाई। चौथे यूजर ने लिखा- मैटर खत्म। एक अन्य यूजर ने लिखा- वो स्त्री है, कुछ भी कर सकती है।