
सोशल मीडिया पर एक महिला का वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद जिम करने वाले लड़के भी हैरान हो जाएंगे। वीडियो में महिला 140 किलो का वजन उठाती हुई नजर आ रही है।
आज के समय में फिटनेस को लेकर लोग काफी सजग हो चुके हैं। युवा हो या फिर बुजुर्ग हो, पुरुष हो या फिर महिला हो, हर कोई खुद को फिट रखने की कोशिश करता है। कोई पार्क में व्यायाम करता है तो कोई जिम में जाकर लोहा उठाकर अपनी बॉडी बनाता है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कई लड़के अपनी बॉडी बनाने के बाद शो ऑफ भी खूब करते हैं। अपनी बॉडी को दिखाते हुए या फिर ज्यादा वजन उठाते हुए वीडियो बनाते हैं और उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर देते हैं। लेकिन इस बार किसी लड़के ने नहीं बल्कि एक महिला ने वीडियो पोस्ट किया है जिसे देखने के बाद हर कोई हैरान हो सकता है। आइए आपको बताते हैं कि वीडियो में क्या नजर आ रहा है।
महिला ने उठाया 140 किलो का वजन
सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है वो जिम के अंदर का है। वीडियो में नजर आ रहा है कि जिम के अंदर एक महिला खड़ी है जिसने साड़ी पहना हुआ है। महिला के सामने एक बड़ी रॉड रखी हुई है जिस पर काफी प्लेट्स लगे हुए हैं। सभी प्लेट्स का वजन मिलाकर 120 किलो है और रॉड का वजन 20 किलो होता है। मतलब महिला के सामने 140 किलो का वजन है। महिला कमर पर बेल्ट बांधती है और फिर 140 किलो वजन उठाकर दिखाती है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। वीडियो देखने के बाद कई लोग उसकी तारीफ भी कर रहे हैं।
यहां देखें वायरल वीडियो
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर varshana_rana नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘कौन कहता है कि ट्रेडिशनल पहनकर तुम वजन नहीं उठा सकती।’ खबर लिखे जाने तक वीडियो को 23 लाख 38 हजार से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने लिखा- साड़ी में 140, बहुत खूब। दूसरे यूजर ने लिखा- हमें आप पर गर्व है। तीसरे यूजर ने लिखा- बहन जरा लड़ाई हुई है। एक अन्य यूजर ने लिखा- वो स्त्री है कुछ भी कर सकती है।