
सार
Kanpur News: पनकी थाना क्षेत्र में पिता ने बेल्ट से गला कसकर मार डाला। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि होने पर पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार किया।
विस्तार
कानपुर में शराब के नशे में धुत बेटे से मारपीट के दौरान पिता ने बेल्ट से गला कसकर उसकी हत्या कर दी। घटना रविवार रात की है। घटना के बाद आरोपी पिता बिस्तर पर जाकर सो गया और सोमवार सुबह पुलिस को बेटे की संदिग्ध मौत की सूचना दी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या का खुलासा होने पर आरोपी पिता ने हत्या की बात स्वीकार की। पुलिस ने पिता को गिरफ्तार कर लिया है।
पनकी थाना क्षेत्र के कांशीराम कॉलोनी निवासी रोहित कुमार (22) ऑटो चालक था। पुलिस के मुताबिक रविवार की रात नशे में धुत रोहित ऑटो लेकर घर पहुंचा और अपने पिता रंजीत से गाली गलौज शुरू कर दी। विरोध पर रोहित ने पिता के साथ मारपीट शुरू कर दी। इससे गुस्साए पिता ने खूंटी में टंगी रोहित की बेल्ट उतारी और उसी से रोहित का गला कस दिया।
इससे रोहित की मौके पर ही मौत हो गई, लेकिन रंजीत उसकी मौत को भांप नहीं पाया और जाकर बिस्तर पर सो गया। सोमवार सुबह जब आंख खुली तो नजदीक ही बेटे रोहित का शव पड़ा देख रंजीत के होश उड़ गए। उसने तत्काल ही पुलिस को सूचना देकर बताया कि अधिक शराब पीने की वजह से बेटे की मौत हो गई है।