
क्या आप जानते हैं कि आपका एक छोटा-सा मैसेज आपके रिलेशनशिप को मजबूत या कमजोर कर सकता है? जी हां दरअसल कई लोग पार्टनर को मैसेज पर कुछ ऐसी बातें बोल देते हैं जिससे देखते ही देखते रिश्ता टूटकर बिखरने लगता है। आज हम आपको ऐसे ही कुछ मुद्दों (Things to Avoid Texting Your Partner) के बारे में बताएंगे जिन्हें लेकर पार्टनर को गलती से भी टेक्स्ट नहीं करना चाहिए।
HighLights
- एक गलत टेक्स्ट आपके रिलेशनशिप को बर्बाद कर सकता है।
- पार्टनर के साथ कुछ बातें आमने-सामने करना ही बेहतर होता है।
- मैसेज पर कुछ बातें बोलने से उनका मतलब गलत ही निकलता है।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। रिश्तों की डोर को मजबूत रखने के लिए मैसेज और कॉल कितने जरूरी हैं, ये तो हम सब जानते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपके कुछ शब्द आपके प्यार के बंधन को कमजोर भी कर सकते हैं? जी हां, टेक्स्ट मैसेज के जरिए (Texting Your Partner) हम अक्सर ऐसी बातें कह बैठते हैं जो हमारे पार्टनर को दुख पहुंचा सकती हैं और हमारे रिश्ते में दरार (Relationship Problems) पैदा कर सकती हैं। ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर ऐसा होता क्यों है? तो जवाब है कि टेक्स्ट में भावनाएं उतनी स्पष्ट नहीं होतीं जितना कि आमने-सामने की बातचीत में। चलिए जानते हैं कि वो कौन-कौन सी बातें (Avoid Saying To Your Partner) हैं जो आपको अपने पार्टनर को मैसेज पर कभी नहीं करनी चाहिए।