जागरण संवाददाता, साहिबाबाद। कौशांबी थाना क्षेत्र की एक कॉलोनी की 16 वर्षीय किशोरी से युवक ने जन्मदिन पार्टी में नशीला पदार्थ पिलाकर दुष्कर्म किया। किशोरी के पेट में दर्द हुआ तो अस्पताल में जांच कराई गई। जिसमें वह चार माह से अधिक की गर्भवती निकली। सोमवार को पुलिस ने शिकायत के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर आरोपित युवक को हिरासत में लेकर लिया है।

पुलिस के मुताबिक, कौशांबी थाना क्षेत्र की एक कॉलोनी में किशोरी परिवार के साथ रहती है। वह दसवीं कक्षा की छात्रा है। करीब छह माह पूर्व उसकी पहचान सोशल का काम करने वाले विशाल उर्फ बिल्ला नाम से हुई। युवक ने दोस्ती करने का मैसज किया था। कुछ दिन बातचीत करने के बाद आरोपित ने किशोरी को प्रेमजाल में फंसा लिया।