
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव (Jammu Kashmir Election 2024) के दूसरे चरण के लिए 26 सीटों पर मतदान बुधवार को होगा। इस चरण में 239 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। कुल 25.78 लाख मतदाता इन उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। मतदान सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक होगा। बता दें कि दूसरे चरण में राजनीतिक दलों का चुनाव प्रचार पाकिस्तान के ईद-गिर्द ही घुमता रहा।
HighLights
- जम्मू-कश्मीर में दूसरे चरण के लिए थमा चुनाव प्रचार
- जम्मू-कश्मीर में 25 सिंतबर को 26 सीटों पर होगा मतदान
- कुल 25.78 लाख मतदाता उम्मीदवारों के भाग्य का करेंगे फैसला
राज्य ब्यूरो, जम्मू। जम्मू-कश्मीर विधानसभा के दूसरे चरण के लिए 26 सीटों पर होने वाले मतदान के लिए सोमवार को चुनाव प्रचार समाप्त हो गया। इस चरण में राजौरी, पुंछ, रियासी, गांदरबल, श्रीनगर और बडगाम जिलों के विधानसभा क्षेत्रों में होने वाले मतदान के लिए 239 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे हैं।
गांदरबल में सबसे अधिक 15 और बुद्धल आरक्षित सीट के लिए सबसे कम चार उम्मीदवार मैदान में है। कुल 25.78 लाख मतदाता इन उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। मतदान बुधवार की सुबह सात बजे से लेकर शाम को छह बजे तक होगा।