
सार
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने पछवादून के तीन वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरबर्टपुर के चेयरमैन देवेंद्र सिंह बिष्ट, पूर्व प्रधान संसार सिंह तोमर व यामीन की मृत्यु पर शहर कांग्रेस कमेटी की ओर से आयोजित श्रद्धांजलि सभा में शिरकत की।
विस्तार
कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि राज्य की भाजपा सरकार में माफिया और अपराधियों का बोलबाला है। बेटियों की सुरक्षा तक सुनिश्चित नहीं है। भाजपा और इससे जुड़े लोग विभिन्न प्रकार के जिहाद व डेमोग्राफी जैसे शब्द बनाकर समाज में नफरत फैला रहे हैं।
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने पछवादून के तीन वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरबर्टपुर के चेयरमैन देवेंद्र सिंह बिष्ट, पूर्व प्रधान संसार सिंह तोमर व यामीन की मृत्यु पर शहर कांग्रेस कमेटी की ओर से आयोजित श्रद्धांजलि सभा में शिरकत की। उन्होंने तीनों दिवंगत नेताओं को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के शासन में अपराधी बहन-बेटियों की इज्जत से खेलने व उनकी जान लेने के बाद भी बेखौफ घूम रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि केदारनाथ मंदिर तक से सोने की चोरी सरकार के कार्यकाल में हो गई। लेकिन, सरकार और उसके मुखिया चुप्पी साधे बैठे हैं।
कहा कि सरकार अपनी असफलताओं को छिपाने के लिए जिहाद, डेमोग्राफी जैसे शब्द बनाकर प्रदेश की जनता को गुमराह कर रही है। इस मौके पर पूर्व मंत्री नवप्रभात व पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष मथुरा दत्त जोशी ने पछवादून के दिवंगत नेताओं को पार्टी का कर्मठ कार्यकर्ता बताया। कार्यक्रम में पार्टी के प्रदेश महामंत्री नवीन जोशी, संजय किशोर, कुंवरपाल सिंह, रोहित पुंडीर, संजय जैन, मुनीर अहमद, आशीष पुंडीर, मोहित बिष्ट, अभिनव ठाकुर, धीरज बाबी नौटियाल, सूफी प्रधान, असद आरफी, जितेंद्र रावत, राजीव शर्मा, उर्मिला गौतम, अनस मुनीर आदि मौजूद रहे।