
गाजियाबाद के सिद्धार्थ विहार में गौर सिद्धार्थम सोसायटी (Gaur Siddhartham Society) के निवासियों ने टूटी सड़कों नालियों और गंगाजल की आपूर्ति न होने के विरोध में प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने आगामी विधानसभा उपचुनावों में मतदान का बहिष्कार करने की चेतावनी दी है। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि आवास विकास अधिकारी समस्याओं के समाधान के नाम पर सिर्फ आश्वासन दे रहे हैं।
HighLights
- गौर सिद्धार्थम में समस्याओं का समाधान न होने पर उपचुनाव के बहिष्कार का एलान
- टूटी सड़क, उड़ती धूल से हादसों का खतरा, नाली और गंगाजल की नहीं है आपूर्ति
जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। सिद्धार्थ विहार की गौर सिद्धार्थम सोसायटी वासियों ने टूटी सड़क, नाली और गंगाजल की आपूर्ति न होने के विरोध में प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे स्थानीय निवासियों का कहना था कि आवास विकास अधिकारी समस्याओं के समाधान के नाम पर आश्वासन दे रहे हैं।
सड़कों में गहरे गड्ढे हो गए हैं, जिससे हादसों का खतरा बढ़ गया है। यहां के लोगों ने आगामी विस उपचुनाव को लेकर बहिष्कार का ऐलान किया है। गौर सिद्धार्थम सोसायटी के निवासियों ने काफी संख्या में एकजुट होकर रविवार को पट्टिकाएं लेकर प्रदर्शन किया।