
सार
शामली जनपद में थानाभवन कस्बे के मोहल्ला शाहबिलायत में सोमवार सुबह एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में माैत हो गई।
विस्तार
शामली जनपद में थानाभवन कस्बे के मोहल्ला शाहबिलायत में सोमवार सुबह एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में माैत हो गई। बताया गया कि कस्बे के अनुसूचित जाति के सत्यवान(45) पुत्र जग्गु का शव घर के बाहर ही पड़ा मिला। शव को देखकर परिजनों में कोहराम मच गया।
शव मिलने की सूचना पर थानाभवन पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतक सत्यवान दो भाई है। दूसरा भाई अपनी बीमार पत्नी को लेकर ऋषिकेश गया हुआ है।
बताया गया कि दोनों भाई मजदूरी करते हैं। मृतक की पत्नी का दस वर्ष पूर्व निधन हो गया था। मृतक की माता मीला देवी ही बच्चों की देखभाल करती है। मृतक के सात बच्चे हैं, जिनमें चार लड़की और तीन लड़के हैं।
पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। परिजनों की तरफ से अभी तहरीर नहीं मिली है।