
Stree 2 Abhishek Banerjee: बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बनर्जी ने ‘स्त्री 2’ में जना का रोल निभाया है, जिसे खूब पसंद किया गया. हाल ही में एक्टर ने खुलासा किया कि फिल्म की रिलीज के बाद उन्होंने पीआर के लिए पैसे दिए थे, लेकिन उन्हें इसकी जरूरत ही नहीं थी, क्योंकि लोगों को उनका काम बहुत पसंद आया था.
नई दिल्ली. अभिषेक बनर्जी अपनी हॉरर कॉमेडी ‘स्त्री 2’ की सक्सेस को एंजॉय कर रहे हैं. फिल्म में उन्होंने अपनी एक्टिंग से लोगों को खूब एंटरटेन किया. वह ‘स्त्री 2’ में जना के रोल में छा गए. हाल ही में अभिषेक बनर्जी ने खुलासा किया कि उन्होंने अपने बारे में अच्छे आर्टिकल लिखने के लिए पीआर को पैसे दिए थे, लेकिन उनकी तारीफ ऑर्गेनिक तरीके से हुई, क्योंकि फैंस को उनका काम बहुत पसंद आया. इसके अलावा उन्होंने पीआर के नुकसान के बारे में भी खुलकर बात की.
IDiva के साथ बातचीत के दौरान अभिषेक बनर्जी ने कहा, ‘प्रॉब्लम ये है पीआर की, अगर ऑर्गेनिक न्यूज भी आएगी तो भी लोगों को लगता है कि पीआर है. किसी ने अच्छा लिख दिया तुम्हारे बारे में और तुम्हें अच्छा लग रहा है कि ऑर्गेनिक तरीके से आया है लेकिन फिर भी सभी सोचेंगे कि ओह अच्छा इसने पीआर कराया है, तो ये बड़ी दिक्कत है. मेरे साथ ये कई बार हुआ है.’
ऑडियंस की वजह से ज्यादा हुआ PR
अभिषेक बनर्जी ने आगे बताया, ‘पाताल लोक के टाइम हुआ, स्त्री 2 के टाइम हुआ. मैंने सोचा था कि मैं पैसे खर्च करूंगा पीआर में और ये सब करूंगा. थोड़ा-बहुत किया भी, लेकिन ऑडियंस की वजह से उससे ज्यादा ही पीआर हो गया. लोग फोटोज, वीडियोज, मीम्स और स्टोरीज शेयर करने लगे. फिर मुझे अहसास हुआ कि आप चाहे कितना भी शोर मचा लो, लेकिन जो ऑर्गेनिक तरीके से होता है, वो असली पीआर होता है. लेकिन वो ऑर्गेनिक पीआर भी लोगों को पेड पीआर लगता है.’
800 करोड़ के पार हुई ‘स्त्री 2’
बता दें कि हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘स्त्री’ 2 साल 2024 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. इसमें राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर ने लीड रोल निभाया है. फिल्म के डायरेक्टर अमर कौशिक हैं, जिन्होंने साल 2018 की ब्लॉकबस्टर ‘स्त्री’ का भी डायरेक्शन किया था. ‘स्त्री 2’ अभी भी बॉक्स ऑफिस पर तगड़ा बिजनेस कर रही है. दुनियाभर में फिल्म 847.66 करोड़ रुपये का बिजनेस कर चुकी है.