
वाराणसी में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जहां पुलिस के डर से घर से भागे नितेश कुमार मौर्य की हत्या कर दी गई। हत्यारों ने पहले उसका गला दबाकर जान ली फिर उसके हाथ-पैर काटकर उसके शव को जला दिया। स्वजनों ने शव को रोड पर रख धरना दिया और हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग की।
HighLights
- गला दबाकर ली नितेश की जान, फिर हाथ-पैर काटकर जला दिया
- शव को घर के पास रखकर देर तक स्वजन ने दिया धरना
- पुलिस ने आठ संदिग्धों से की पूछताछ, तीन हिरासत में
संवाद सहयोगी, वाराणसी। पुलिस के डर से घर से भागे नितेश कुमार मौर्य की हत्यारों ने पहले गला दबाकर जान ली, फिर उसका हाथ-पैर काटकर उसके शव को जला दिया। शव का पोस्टमार्टम करने वाले चिकित्सकों को यह जानकारी मिली। स्वजन ने हत्यारों को गिरफ्तार करने व मुआवजे की मांग को लेकर शव के साथ धरना दिया। पुलिस ने उन्हें समझा-बुझाकर शव का अंतिम संस्कार कराया।
हत्या के मामले में पुलिस ने आठ संदिग्धों से पूछताछ की जिनमें से तीन को हिरासत में लिया है। दानूपुर निवासी नितेश कुमार की अधजली लाश का पोस्टमार्टम रविवार की शाम को हुआ।