
बिहार में शराबबंदी के बावजूद शराब तस्करी का धंधा जारी है। वैशाली पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर फकुली मोड़ के पास से एक ट्रक विदेशी शराब के साथ चार तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने करीब 3870 लीटर विदेशी शराब बरामद की है। गिरफ्तार तस्करों में से एक आलोक कुमार सिंह पर शराब तस्करी के मामले में पहले से ही कई मामले दर्ज हैं।
जागरण संवाददाता, हाजीपुर। गोरौल थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर फकुली मोड़ के नजदीक से एक ट्रक विदेशी शराब के साथ चार तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने करीब 3870 लीटर विदेशी शराब बरामद की है।
गिरफ्तार तस्कर आलोक के विरुद्ध शराब तस्करी के मामले में सराय थाने में आधा दर्जन मामले दर्ज हैं। वहीं, सोनु सिंह के विरुद्ध लालगंज थाने में एक मामला दर्ज है। यह जानकारी एसपी हर किशोर राय ने दी।