
PM Modi US Visit: पीएम मोदी अपने अमेरिका दौरे पर आज टेक कंपनियों के CEO के साथ राउंड टेबल बातचीत की. इस दौरान पीएम मोदी ने भारत के टेक मंत्र को शेयर किया. उन्होंने कहा, ‘भारत के पास युवा भी, टेक्नोलॉजी भी है, मार्किट भी है.’
वाशिंटन: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समय अमेरिका दौरे पर हैं. आज उन्होंने टेक कंपनियों के CEO के साथ राउंड टेबल बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत का मंत्र रिफॉर्म, ट्रांसफॉर्म और परफॉर्म है. उन्होंने आगे कहा कि आपके अनुभव मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण है. 21वी सदी टेक्नोलॉजी ड्रिवेन है. ऐसे समय में सिर्फ टेक्नोलॉजी या टेक्नोलॉजी+डेमोक्रेसी मानव कल्याण की गारंटी देता है. टेक्नोलॉजी – डेमोक्रेसी संकट पैदा कर देता है. भारत के पास युवा भी, टेक्नोलॉजी भी है, मार्किट भी है. पीएम मोदी ने इस दौरान यह भी बताया कि कैसे भारत चीन को पछाड़ने जा रहा है. हालांकि उन्होंने चीन का नाम नहीं लिया है.
पीएम मोदी ने कहा, टेक्नोलॉजी विकसित भारत का एक अहम स्तम्भ है. भारत की स्किल, भारत की कपाबिलिटी, भारत का परफॉरमेंस में यूनिक तरीके देखते होंगे. विश्व का सबसे बड़ा युवा टैलेंट आज भारत के पास है. इन्वेस्टर के लिए या कोई भी साहस करने वाले व्यक्ति के लिए पॉलिसी स्टेबिलिटी जरुरी है.
चीन को किस मोर्चे पर पछाड़ने जा रहा है भारत?
बता दें कि इस समय चीन सेमीकंडक्टर के उत्पादन करने वाले देशों में नबंर वन है. हालांकि जल्द ही भारत चीन को इस मामले में पछाड़ने जा रहा है. यह कैसे होगा पीएम मोदी ने आज टेक कंपनियों के CEO के साथ राउंड टेबल बातचीत में बता दिया है. उन्होंने कहा कि सेमीकंडक्टर में 15 बिलियन डॉलर का इन्वेस्ट करने की दिशा में भारत आगे बढ़ रहा है. चिप के बिना कोई कारोबार चलना मुश्किल है. 5 G में हम लेट थे, लेकिन आज हम नंबर 1 है. चिप और सेमीकंडक्टर के दिशा में जो बेसिक नीड की जरुरत है उसमें हम पूरी तरह तैयार हैं. आज भी दुनिया की बड़ी कंपनी के रिसर्च और इनोवेशन सेंटर भारत में हैं.
मालूम हो कि अपनी तीन दिवसीय अमेरिकी यात्रा के दौरान गूगल, एनवीडिया और 13 अन्य कंपनियों जैसे प्रौद्योगिकी दिग्गजों के प्रमुखों को संबोधित करते हुए मोदी ने सेमीकंडक्टर क्षेत्र में वैश्विक साझेदार बनने की भारत की क्षमता को रेखांकित किया और बताया कि कैसे भारत में तकनीकी प्रगति नवाचार को बढ़ावा दे सकती है.