
रविवार 22 सितंबर को जयपुर में Miss India Universe 2024 ब्यूटी कॉन्टेस्ट आयोजित किया गया जिसमें Riya Singha ने इस ताज को अपने नाम किया। इस इवेंट में बतौर जज पूर्व ब्यूटी क्वीन और एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने भी शिरकत की। अब रिया इंटरनेशनल मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी। आइए जानें रिया के जीवन से जुड़ी कुछ खास बातों के बारे में।
HighLights
- जयपुर में 22 सितंबर को Miss India Universe प्रतियोगिता का फाइनल आयोजित हुआ।
- रिया सिंघा ने मिस इंडिया यूनिवर्स का खिताब जीता।
- इस प्रतियोगिता में उर्वशी रौतेला ने बतौर जज हिस्सा लिया।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। रविवार 22 सितंबर को राजस्थान की राजधानी जयपुर में आयोजित हुई प्रतियोगिता Miss India Universe 2024 का खिताब रिया सिंघा ( Riya Singha) ने अपने नाम कर लिया है। ये प्रतियोगिता हर साल आयोजित की जाती है और इसकी विजेता (Miss Universe India 2024 Winner) भारत को मिस यूनिवर्स में भारत का प्रतिनिधित्व करती हैं। इस साल ये अवसर रिया सिंघा को मिला है। उन्होंने मिस इंडिया यूनिवर्स की प्रतियोगिता के दौरान अपनी अद्भुत सूझबूझ और खूबसूरती का परिचय दिया है।