
Kaalchakra News24 Today: सोते समय हर एक व्यक्ति को सपने आते हैं, जिनका गहरा संबंध जीवन में आने वाली परिस्थितियों से होता है। खासतौर पर श्राद्ध के दौरान पितरों व पूर्वजों का सपने में दिखाई देना खास होता है। चलिए पंडित सुरेश पांडेय से जानते हैं किन-किन परिस्थितियों में पितरों का दिखाई देना अशुभ और शुभ होता है।
Kaalchakra News24 Today, Pandit Suresh Pandey: सनातन धर्म के लोगों के लिए श्राद्ध यानी पितृपक्ष के 16 दिनों का विशेष महत्व है। इस दौरान पितरों व पूर्वजों की आत्मा की शांति के लिए तर्पण, श्राद्ध और पिंडदान किया जाता है। धार्मिक मान्यता के अनुसार, यदि पितर श्राद्ध की पूजा को स्वीकार करते हैं या आपसे कुछ कहना चाहते हैं, तो ऐसे में वो कुछ संकेत देते हैं। सपने में भी पितरों का दिखाई देना एक अहम संकेत है।
खासतौर पर श्राद्ध के दौरान सपने में यदि आपको पितर दिखाई देते हैं, तो इसका मतलब है कि वो आपसे कुछ कहना चाहते हैं। या तो वो आपको कोई शुभ संकेत दे रहे हैं या फिर किसी अनहोनी घटना के लिए सचेत कर रहे हैं। इसलिए पितरों के इन संकेतों को पहचानना बहुत जरूरी है। आज के कालचक्र में पंडित सुरेश पांडेय आपको बताने जा रहे हैं कि कब-कब पितरों का सपने में दिखाई देना शुभ और अशुभ होता है।
दूर से खड़े होकर देखना
सपने में पितर यदि आपको दूर से खड़े होकर सिर्फ देख रहे हैं, तो इसका मतलब है कि आपके घर में खुशियों का आगमन होने वाला है। शादी, बच्चे का जन्म या कोई और शुभ कार्य आपके घर में हो सकता है।
पितरों को कोई वस्तु देना
स्वप्न शास्त्र के अनुसार, सपने में यदि आपके पितर आपको कुछ दे रहे हैं, तो इसका अर्थ है कि जल्द ही आपको शुभ समाचार सुनने को मिल सकता है। जीवन में आपको ऊंचा मुकाम हासिल हो सकता है। वहीं सपने में आप अपने पितरों को कोई वस्तु दे रहे हैं, तो इसका मतलब है कि आपके जीवन से खुशियां जा रही हैं। आने वाले समय में भाग्य आपका साथ नहीं देगा।
पितरों के साथ दुर्घटना होना
सपने में एक साथ बहुत सारे पितरों का दिखाई देना अशुभ होता है। इस सपने का अर्थ है कि घर में किसी सदस्य की सेहत पर बुरा असर पड़ सकता है। इसके अलावा सपने में किसी पितर के साथ दुर्घटना होना या उनकी सेहत खराब होते हुए देखना शुभ होता है। इसका मतलब है कि आपके जीवन में आने वाला संकट टल गया है।
पितरों का पानी मांगना
सपने में पितरों का आपसे कुछ मांगना अशुभ होता है। यदि आपके पितर व पूर्वज आपसे पानी मांग रहे हैं, तो इसका मतलब है कि वो अतृप्त हैं। ऐसे में उनकी आत्मा की शांति के लिए पूजा जरूर करें।
सपने में यदि आपको अपने पितर खुश, दुखी या रोते हुए दिखाई देते हैं, तो उनका अर्थ जानने के लिए ये वीडियो जरूर देखें।
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। Dainik darpan times इसकी पुष्टि नहीं करता है।