जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। Raid in Ghaziabad यूपी के गाजियाबाद में जांच एजेंसी की टीम ने प्रताप विहार की भाऊराव देवरस कॉलोनी में रहने वाले एक शिक्षक के घर पर छापा मारा। लगभग 10 घंटे से अधिक समय से छापेमारी की कार्रवाई जारी है, इस दौरान किसी की भी न तो घर में जाने दिया जा रहा है न ही घर से बाहर जाने दिया जा रहा है। शिक्षक के घर के पास पुलिस की भी तैनाती की गई है।

कॉलोनी में 12 साल पहले आए थे शिक्षक

कॉलोनी के कुछ लोगों ने बताया कि शिक्षक योगेश्वर मिश्रा परिवार के साथ भाऊराव देवरस कॉलोनी में लगभग 12 साल पहले रहने के लिए आए थे। उन्होंने भवन संख्या 333 में पहले प्रथम तल का फ्लैट खरीदा था, इसके कुछ साल बाद भूतल भी खरीद लिया। उनके बेटे कारोबारी हैं, वह अक्सर शहर के बाहर आते-जाते रहे हैं।