
Kedarnath Dham Yatra केदारनाथ धाम पैदल मार्ग पर भू-धंसाव के कारण यात्रा रोक दी गई है। 2000 से अधिक यात्री मार्ग खुलने का इंतजार कर रहे हैं। पुलिस प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे जहां हैं वहीं सुरक्षित रहें। वैकल्पिक मार्ग तैयार होने पर पहले ऊपर से नीचे की ओर आ रहे यात्रियों को निकाला जाएगा।
HighLights
- केदारनाथ धाम पैदल मार्ग पर भूधंसाव
- करीब दो हजार से ज्यादा यात्रियों को रोका
जागरण संवाददाता, रुद्रप्रयाग। Kedarnath Dham Yatra 2024: केदारनाथ धाम पैदल मार्ग पर भूधंसाव के चलते रास्ता बंद हो गया है। जिस कारण यात्रा बाधित हुई है। करीब दो हजार से ज्यादा यात्रियों को रोका गया है।यह यात्री मार्ग खुलने का इंतजार कर रहे हैं।
पुलिस प्रशासन ने केदारनाथ धाम के लिए पैदल जाने वाले श्रद्धालुओं से अपील की है कि फिलहाल जहां पर हैं, वहीं पर सुरक्षित रहकर इंतजार करें। मार्ग सुचारु होने पर केदारनाथ से जंगलचट्टी के बीच वापस आ रहे श्रद्धालुओं को प्राथमिकता के आधार पर निकाला जा रहा है।