
Himachal Transfer News हिमाचल प्रदेश सरकार ने 19 नायब तहसीलदारों और 4 तहसीलदारों के तबादले के आदेश जारी किए हैं। बदले गए तहसीलदारों में नौराधार से रवीश चंदेल को निदेशालय ऊर्जा तहसीलदार जुन्गा नारायण सिंह वर्मा को अतिरिक्त कार्यभार से मुक्त तहसीलदार बमसन हरीश कुमार को तहसीलदार मुल्थान कल्पा से कंचन देवी को बंदोबस्त अधिकारी कसौली इत्यादि अधिकारी शामिल है।
राज्य ब्यूरो, शिमला। प्रदेश सरकार ने चार तहसीलदारों सहित 19 नायब तहसीलदारों के तबादला आदेश जारी किए हैं। बदले गए तहसीलदारों में नौराधार से रवीश चंदेल को निदेशालय ऊर्जा जो तहसीलदार जुन्गा नारायण सिंह वर्मा को अतिरिक्त कार्यभार से भारमुक्त करेंगे।
तहसीलदार बमसन हरीश कुमार को तहसीलदार मुल्थान, कल्पा से कंचन देवी को बंदोबस्त अधिकारी कसौली, चुराह से राकेश कुमार को तहसीलदार वसूली कांगड़ा और अजय कुमार के होली से ज्वाली और विनोद कुमार के उनके स्थान पर तबादला आदेशों को रद्द कर दिया है।