
Yudhra box office collection day 1: सिद्धांत चतुर्वेदी की ‘युध्रा’ को बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. फिल्म ने ओपनिंग डे पर मोटी कमाई की है और साथ ही राघव जुयाल और लक्ष्य की ‘किल’ का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है. चलिए आपको बताते हैं कि ‘युध्रा’ ने पहले दिन देशभर में कितना बिजनेस किया है.
नई दिल्ली. सिद्धांत चतुर्वेदी की ‘युध्रा’ सिनेमाघरों में शुक्रवार यानी 20 सितंबर को दस्तक दे चुकी है. इसमें मालविका मोहनन ने भी काम किया है. फिल्म को क्रिटिक्स से मिक्स रिव्यूज मिले हैं. लेकिन सिद्धांत चतुर्वेदी ने अपनी एक्टिंग ही नहीं, बल्कि एक्शन से भी फैंस को इम्प्रेस कर लिया है. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की अच्छी शुरुआत हुई है. यहां तक कि ‘युध्रा’ ने पहले दिन ही ‘किल’ फिल्म का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
मालविका मोहनन और सिद्धांत चतुर्वेदी की ‘युध्रा’ ने ओपनिंग डे पर तगड़ा बिजनेस किया है. ट्रेड वेबसाइट सैकनिल्क के मुताबिक, ‘युध्रा’ ने पहले दिन यानी शुक्रवार को देशभर में 4.50 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है. वैसे ये अर्ली स्टीमेट है, ऑफिशियल डेटा आने के बाद फिल्म की कमाई में थोड़ा-बहुत बदलाव हो सकता है. फर्स्ट वीकेंड पर ‘युध्रा’ की कमाई में इजाफा होने की उम्मीद है.
‘युध्रा’ ने तोड़ा ‘किल’ का रिकॉर्ड
सिद्धांत चतुर्वेदी और मालविका मोहनन की फिल्म ‘युध्रा’ ने पहले दिन ‘किल’ का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है. लक्ष्य और राघव जुयाल की एक्शन-थ्रिलर ‘किल’ इसी साल जुलाई में रिलीज हुई थी. यह भी फुल एक्शन फिल्म थी, जिसे लोगों ने खूब पसंद किया. ओपनिंग डे पर ‘किल’ ने देशभर में 1.25 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था. जबकि ‘युध्रा’ ने पहले दिन ‘किल’ से लगभग 4 चार गुना ज्यादा कमाई की है.
बता दें कि मालविका मोहनन साउथ सिनेमा की मशहूर एक्ट्रेस हैं. उन्होंने सिद्धांत चतुर्वेदी की ‘युध्रा’ से बॉलीवुड डेब्यू किया है. फिल्म में दोनों सितारों की केमिस्ट्री छा गई है. इसमें विलेन का रोल राघव जुयाल ने निभाया है. फिल्म का डायरेक्शन रवि उदयावर ने किया है, जो एक्सेल एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी है. सिद्धांत चतुर्वेदी और मालविका मोहनन के अलावा फिल्म में राम कपूर, शिल्पा शुक्ला, गजराज राव और राज अर्जुन जैसे सितारे अहम किरदारों में दिखते हैं.