
India vs Bangladesh Live Score: चेन्नई में बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए शुभमन गिल ने एक और अर्धशतक पूरा कर लिया है. मौजूदा समय में वह टीम के लिए 82 गेंद में 54 रन बनाकर खेले रहे हैं.
IND vs BAN LIVE Score, 1st Test, Day 3: चेन्नई में बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए शुभमन गिल ने एक और अर्धशतक पूरा कर लिया है. मौजूदा समय में वह टीम के लिए 82 गेंद में 54 रन बनाकर खेले रहे हैं. इस बीच उनके बल्ले से 4 चौके और 2 बेहतरीन छक्के निकले हैं. टीम का स्कोर 31 ओवरों की समाप्ति के बाद 3 विकेट के नुकसान पर 116 रन है. मैदान में उनके साथ पंत 43 गेंद में २६ रन बनाकर जमे हुए हैं. खबर लिखे जाने तक दूसरी पारी में टीम इंडिया की कुल बढ़त 343 रनों की हो गई है.
बता दें कि जब दूसरे दिन का खेल खत्म हुआ था तब भारत ने अपनी दूसरी पारी में 81 रन 3 विकेट पर बना लिए थे. भारत ने पहले ही मेहमान टीम के खिलाफ अपनी बढ़त 308 रनों तक पहुंचा दी थी. दूसरे दिन, यशस्वी जायसवाल (10), रोहित शर्मा (5) और विराट कोहली (17) रन बनाकर आउट हुए थे.