
Shimla Masjid Vivad Row शिमला मस्जिद विवाद पर कंगना रनौत का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि हम प्रदेश में पिछले एक डेढ़ साल में जिस तरह से समुदाय विशेष के लोगों की संख्या बढ़ी है। उससे अपनी सुरक्षा को लेकर प्रदेश की जनता चिंतित है। मंडी सांसद ने कहा कि सरकार खामोश है इसलिए लोगों ने अब चीजें अपने हाथ में ली हैं।
HighLights
- ‘अपनी सुरक्षा को लेकर जनता चिंतित, खामोश बनकर बैठी है प्रदेश सरकार’
- ‘कश्मीर में जो हुआ पूरी दुनिया ने देखा कैसे वहां की जनसांख्यिकी बदल गई’
- कंगना रनौत ने कहा, मैं हमेशा उठाती आई हूं घुसपैठियों का मुद्दा
जागरण संवाददाता, मंडी। Shimla Masjid Vivad Row: अभिनेत्री एवं मंडी संसदीय क्षेत्र से भाजपा सांसद कंगना रनौत ने कहा कि फर्जी नामों का उपयोग और अन्य धर्मों के नाम पर व्यवसाय चलाना गलत है।
प्रदेश में पिछले एक डेढ़ वर्ष से जिस तरह एक समुदाय विशेष के लोगों की संख्या बढ़ी है। उससे अपनी सुरक्षा को लेकर प्रदेश की जनता चिंतित है। प्रदेश सरकार खामोश बनकर बैठी है, इसलिए लोगों ने अब चीजें अपने हाथ में ली हैं।