
Alia Bhatt Wedding Makeup: बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने रणबीर कपूर के साथ साल 2022 में सात फेरे लिए थे. कपल की शादी काफी चर्चा में रही. हाल ही में आलिया भट्ट ने बताया कि उन्होंने अपनी शादी के दिन मेकअप के लिए आर्टिस्ट को ज्यादा टाइम देने से मना कर दिया था.
नई दिल्ली. आलिया भट्ट और रणबीर कपूर बॉलीवुड के पॉपुलर कपल्स में से एक हैं. दोनों की शादी काफी चर्चा में रही. कपल साल 2022 में शादी के बंधन में बंधे थे. वैसे हर दुल्हन को शादी के दिन ज्यादा सजना-संवरना पसंद होता है, लेकिन इस मामले में आलिया भट्ट बिलकुल अलग हैं. एक्ट्रेस ने खुद बताया कि रणबीर कपूर के साथ शादी के दौरान उन्होंने मेकअप के लिए बहुत कम टाइम दिया था.
Allure मैगजीन के साथ इंटरव्यू के दौरान आलिया भट्ट ने बताया कि मेकअप आर्टिस्ट पुनीत बी. सैनी ने उनसे मेकअप के लिए 2 घंटे का टाइम मांगा था, लेकिन उन्होंने मना कर दिया था. हालांकि, एक्ट्रेस ने इसकी वजह भी बताई है. आलिया भट्ट ने कहा, ‘मेरी शादी के दिन मेकअप आर्टिस्ट पुनीत ने कहा कि आलिया इस बार आपको मुझे 2 घंटे का टाइम का टाइम देना होगा. मैंने कहा कि दिमाग खराब हो गया क्या? मेरी शादी के दिन मैं तुम्हें 2 घंटे नहीं देने वाली हूं, क्योंकि मैं एंजॉय करना चाहती हूं.’
मेकअप के लिए 45 मिनट से ज्यादा नहीं बैठतीं आलिया
आलिया भट्ट ने आगे बताया कि वो ADD (अटेंशन डेफिसिट डिसऑर्डर) से ग्रस्त हैं. शादी के दिन मेकअप के लिए अपना ज्यादा टाइम देने में उनकी कोई दिलचस्पी नहीं थी. वह चाहती थीं कि मेकअप में जो कुछ भी करना हो, वो जल्दी हो जाना चाहिए. आलिया भट्ट ने यह भी बताया कि वह मेकअप के दौरान कभी भी चेयर पर 45 मिनट से ज्यादा नहीं बैठती हैं. आलिया और रणबीर कपूर ने अप्रैल 2022 को सात फेरे लिए थे. इससे पहले दोनों ने पांच साल तक एक-दूसरे को डेट किया था.
इस दिन रिलीज होगी आलिया भट्ट की ‘जिगरा’
बता दें कि आलिया भट्ट इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘जिगरा’ को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. इसमें वह वेदांग रैना के साथ नजर आएंगी. हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ, जिसे फैंस ने बहुत पसंद किया. आलिया भट्ट की ‘जिगरा’ 11 अक्टूबर, 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. फिल्म का डायरेक्शन वसंत बाला ने किया है. आलिया भट्ट ने करण जौहर के साथ मिलकर ‘जिगरा’ को प्रोड्यूस भी किया है.