जागरण संवाददाता, बांदा। जनपद में स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य गति नहीं पकड़ रहा है। हालात ये हैं कि एक पखवाड़ा बीतने के बाद महज 155 औद्योगिक इकाइयों व थ्री फेस के मीटर लगाए जा सके हैं। ऐसे में जल्द ही सिंगल फेस के मीटर लगाने का कार्य शुरू होगा।

हर घर में बिजली के उपयोग को मापने के लिए मीटर का प्रयोग किया जाता है। पुराने मीटर से रीडिंग लेकर बिल बनाने में काफी समय लगता है। इसके बाद उपभोक्ता बिल जमा करने में देर करता है। इसी के चलते विभाग ने स्मार्ट मीटर लगाने की शुरूआत की है।