जागरण संवाददाता, जागरण। Ghaziabad Murder Case गाजियाबाद पुलिस ने राशिद की हत्या के मामले में गुलफाम समेत दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। बहुचर्चित मुजफ्फरनगर दंगे के आरोपित गुलफाम ने अपने साथियों के साथ मिलकर ट्रॉनिका सिटी के राशिद की हत्या की थी। राशिद का ट्रॉनिका सिटी के महताब से मोबाइल चोरी को लेकर विवाद चल रहा था। इसी विवाद के चलते उसकी हत्या की गई थी।

मुजफ्फरनगर दंगे का आरोपी है गुलफाम

महताब से गुलफाम की दोस्ती मुजफ्फरनगर जेल में हुई थी। महताब चोरी के मामले में जेल में बंद था, जबकि गुलफाम मुजफ्फरनगर दंगे के दौरान मर्डर करने के आरोप में बंद था।