जागरण संवाददाता, देहरादून। Dehradun School Ragging Case: शहर के प्रतिष्ठित स्कूल में आठवीं कक्षा के छात्र के साथ रैगिंग व यौन उत्पीड़न के मामले में पुलिस ने पीड़ित के बयानों के आधार पर सात छात्रों को चिह्नित किया है। यह छात्र आठवीं, 10वीं व 12वीं कक्षा के बताए जा रहे हैं। सूत्रों की मानें तो छात्र ने बताया है कि अप्रैल व मई के बीच में वरिष्ठ छात्रों ने उसके साथ रैगिंग व यौन उत्पीड़न की घटना को अंजाम दिया है। ऐसे में पुलिस जल्द ही इन छात्रों के बयान दर्ज कर सकती है।

बताया जा रहा है कि इनमें एक छात्र नेपाल का रहने वाला है जोकि बोर्डिंग में रहता है। जिन छात्रों के नाम सामने आए हैं पुलिस ने उनके स्वजनों को बच्चों सहित बुलाया है। अब पुलिस इन छात्रों के बयान दर्ज करेगी। बता दें कि जिस छात्र ने अन्य छात्रों पर आरोप लगाया है पुलिस उसके बयान दर्ज कर चुकी है वहीं मजिस्ट्रेट के समक्ष भी उसके बयान कलमबद्ध हो चुके हैं। इस मामले को लेकर पीड़ित छात्र, उसके पिता व स्कूल प्रबंधन ने बुधवार को एसएसपी से मुलाकात की थी।