
सार
Music Class: ब्रिटेन में कीर्तन को सिख पवित्र संगीत की मान्यता, पाठ्यक्रम में पांच भारतीय वाद्य यंत्र भी शामिल
विस्तार
कीर्तन को ब्रिटेन में सिख पवित्र संगीत के रूप में मान्यता दे दी गई है। संगीत परीक्षा बोर्ड की दी गई मान्यता के बाद अब आठवीं कक्षा के संगीत परीक्षा में सिख पवित्र संगीत भी शामिल होगा। इसके पाठ्यक्रम में पांच भारतीय वाद्य यंत्रों को भी शामिल किया गया है।