
पूरे उत्तर प्रदेश में बिजली चोरी के खिलाफ विभाग का ताबड़तोड़ एक्शन जारी है। इसी क्रम गाजियाबाद में भी टीम सुबह-सुबह छापेमारी कर बिजली चोरों पर कार्रवाई कर रही है। जिले में एक सप्ताह में 32 चोरों को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा गया है। इन पर मुकदमा दर्ज किया गया है। साथ ही 13 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है।
HighLights
- बिजली चोरी रोकने के लिए छापेमारी
- 50 से अधिक स्थानों पर की गई कार्रवाई
जागरण संवाददाता, साहिबाबाद। विद्युत निगम बिजली चोरों के खिलाफ अभियान चलाकर लगातार छापेमारी कर रहा है। जोन दो में विद्युत निगम व विजिलेंस की टीम ने एक सप्ताह में 32 चोरों को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा है। निगम ने इन पर करीब 13 लाख रुपये का जुर्माना लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है।
बिजली चोरी के लिए हथकंडे अपना रहे लोग
विद्युत निगम जोन दो के मुख्य अभियंता नरेश भारती ने बताया कि बिजली चोरी रोकने के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसके लिए सुबह में छापेमारी की जा रही है। बीते एक सप्ताह में लोनी की कॉलोनी व ग्रामीण क्षेत्रों में 50 से अधिक स्थानों पर छापेमारी की कार्रवाई की गई है। इस दौरान बिजली चोर विभिन्न तरीकों से चोरी करते पाए गए।