
Ghaziabad Rojgar Mela 2024 उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को रोजगार मेले में अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र और उद्यमियों को लोन वितरण कार्यक्रम के दौरान चेक सौंपे। रोजगार मेले में अधिकांश ऐसे युवा पहुंचे जिन्होंने इसी वर्ष योग्यता का डिप्लोमा पूरा किया है। बारिश और कीचड़ की बाधा पार कर पहुंचे युवाओं के चेहरे रोजगार पाकर खिल उठे।
HighLights
- निजी कंपनियों के स्टॉल पर हुआ साक्षात्कार
- युवाओं को हाथों हाथ मिले नियुक्ति पत्र
- रोजगार मेले में उमड़ी युवाओं की भीड़
- योग्यता के आधार पर मिली नौकरी
जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। मौका था उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से घंटाघर रामलीला मैदान में आयोजित वृहद रोजगार मेले का। रोजगार मेले में 100 से अधिक निजी कंपनियों ने स्टॉल लगाए थे। बुधवार सुबह से हो रही बारिश और कीचड़ की बाधाओं को पार करते हुए हजारों युवाओं का वृहद रोजगार मेले में निजी कंपनियों ने साक्षात्कार लिया।
योग्यता के आधार पर मौके पर करीब 10 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे गए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वृहद रोजगार मेले में पहुंचे और निजी कंपनियों की ओर से लगाए गए स्टॉल में पहुंचे। उन्होंने कंपनी के प्रतिनिधियों से बात करते हुए उद्योगों के विकास और रोजगार सृजन के बारे में जानकारी ली।