
सार
सहारनपुर जनपद के शिवालिक जंगल से निकला तेंदुआ रिहायशी इलाके की तरफ आते हुए गांव शेरपुर पेलो के पास एक निजी फार्म की तारबाड़ में फंस गया।
विस्तार
सहारनपुर जनपद के शिवालिक जंगल से निकला तेंदुआ रिहायशी इलाके की तरफ आते हुए गांव शेरपुर पेलो के पास एक निजी फार्म की तारबाड़ में फंस गया। उसके दहाड़ने की आवाज सुनकर ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी। वन विभाग और वाइल्ड लाइफ की टीम ने करीब पांच घंटे की मशक्कत के बाद तेंदुए को बचाया।
सोमवार दोपहर बाद शेरपुर पेलो के पास ग्रामीणों को एक तेंदुए की दहाड़ सुनाई दी। इसके बाद ग्रामीण खेतों की तरफ गए। वहां पर एक तेंदुआ फार्म की तारबाड़ में फंसा हुआ था। जिसे देखकर वन विभाग के अधिकारियों को सूचना दी गई।