
सार
भाद्रपद की पूर्णिमा से पितृपक्ष शुरुआत हो गई है। झांसी में बारिश के चलते लोग कई स्थानों पर भीगते हुए तर्पण करने पहुंचे।
विस्तार
भाद्रपद की पूर्णिमा से पितृपक्ष शुरुआत हो गई। पितरों को याद करने का ये पर्व दो अक्तूबर तक चलेगा। झांसी में देर रात से ही बारिश जारी है। ऐसे में लोग आल्हाघट, पहूज नदी, पानी वाली धर्मशाला समेत कई स्थानों पर भीगते हुए तर्पण करने पहुंचे।