
Ghaziabad AIIMS गाजियाबाद और दिल्ली एनसीआर के आसपास रहने वाले लोगों से जुड़ी बड़ी खबर है। अब बीमार पड़ने पर इलाज के लिए दिल्ली नहीं जाना पड़ेगा। अब गाजियाबाद शहर में नया एम्स खुलेगा। इस बात की घोषणा आज प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक दिवसीय दौरे के दौरान कही। इसके अलावा सीएम ने विपक्ष पर प्रहार किया। पढ़ें योगी ने अपने भाषण में क्या-क्या बातें कहीं।
HighLights
- गाजियाबाद में बनेगा एम्स जैसा सेंटर, शुरू हो चुकी है कार्यवाही-सीएम
- आज गाजियाबाद बन चुका स्मार्ट सिटी, विपक्ष पर योगी ने साधा निशाना।
जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। गाजियाबाद में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए एम्स जैसा सेंटर बनेगा। इसकी कार्यवाही शुरू हो चुकी है। जल्द ही सेंटर का निर्माण कार्य कराया जाएगा। यह बड़ी घोषणा बुधवार को मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन के दौरान कही है।
सीएम ने कहा कि आज गाजियाबाद कितना बदल गया है। पहले यहां क्या स्थिति थी। एक तरफ पावन दूधेश्वर नाथ मन्दिर है तो दूसरी तरफ यहां पर गंदगी, माफिया की पैरलल सरकार और गुंडागर्दी थी। सात साल पहले जो लोग गाजियाबाद आये थे, वह अब आएंगे तो इसे पहचान नहीं आ पाएंगे।