
मारुति सुजुकी अपनी डिजायर कार को एक नये अंदाज में पेश करने जा रही है, जोकि एक प्रीमियम सेडान होगी. यह कार न केवल मौजूदा डिजायर से अलग होगी, बल्कि मारुति सिआज से भी ज्यादा फीचर्स के साथ आने वाली है.
Next-Gen Maruti Suzuki Dzire : मारुति सुजुकी अपनी नई जेनरेशन डिजायर कार को एक प्रीमियम सेडान बनाने जा रही है. यह कार न केवल मौजूदा डिजायर से अलग होगी, बल्कि Maruti Ciaz से भी ज्यादा फीचर्स के साथ आने वाली है. कार के लुक्स, फीचर्स और साइज को देखकर यह कहा जा सकता है कि डिजायर अब पहले से कहीं ज्यादा प्रीमियम और मॉर्डन हो चुकी है. आइए इस कार के फीचर्स के बारे में जान लेते हैं.
बिल्कुल नया और प्रीमियम डिज़ाइन
नई डिजायर का लुक मौजूदा मॉडल या स्विफ्ट हैचबैक से बिल्कुल अलग होने वाला है. इसमें बड़ा फ्रंट ग्रिल, स्लिम LED हेडलैंप और LED टेललैंप्स दिए जाएंगे, जो इसे एक प्रीमियम अपील देंगे. मारुति सुजुकी का मकसद इस कार को सेडान सेगमेंट में प्रीमियम बनाने का है, क्योंकि इस सेगमेंट में पिछले कुछ समय से कोई बड़ी लॉन्चिंग नहीं हुई है. डिजाइन के मामले में यह कार पहले से ज्यादा बड़ी और आकर्षक होगी और इसमें नए कलर ऑप्शन भी मिल सकते हैं.