
सार
Auraiya News: अजीतमल कोतवाली क्षेत्र में नशेबाजी में हुए विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले। घटना में एक युवक की मौत हो गई। मृतक के भाई ने हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
विस्तार
औरैया जिले में अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के गांव बल्लमपुर में बाइक की चाबी गुम होने को लेकर नशे की हालत में दो पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले। इसमें एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। साथ में मौजूद भाई ने उसे घायलावस्था में अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। भाई ने विपक्षियों पर हत्या का आरोप लगाया है।
एसपी ने हत्यारोपी की गिरफ्तारी को गठित दो टीमों को जल्द गिरफ्तारी करने के आदेश दिए हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बल्लमपुर में सोमवार की देर रात गांव निवासी राकेश (32 ) पुत्र द्वारिका प्रसाद व उसका भाई सुनील कुमार शराब पीकर घर जाने के लिए बाइक स्टार्ट करने को उस पर बैठे ही थे।
तभी उनके पास चाबी नहीं दिखी। इसको लेकर मौके पर साथ में मौजूद राकेश उर्फ कल्लू से बहस होने लगी। मामला तुल पकड़ते ही दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए। दससे उनके बीच मारपीट शुरू हो गई। देखते ही देखते विपक्षी लाठी लेकर आ गया। उसने राकेश व उसके भाई पर लाठी बरसानी शुरू कर दी। इससे राकेश गंभीर रूप से घायल हो गया।
आरोपियों की गिरफ्तारी को टीमों को गठित
लहूलुहान हालत में भाई सुनील ने उसे अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। भाई सुनील ने हत्या का आरोप लगाया है। एसपी अभिजीत आर शंकर ने बताया कि पीड़ित परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। आरोपियों की गिरफ्तारी को टीमों को गठित कर गिरफ्तारी को लेकर सख्त निर्देश दिए गए हैं।
लहूलुहान हालत में भाई सुनील ने उसे अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। भाई सुनील ने हत्या का आरोप लगाया है। एसपी अभिजीत आर शंकर ने बताया कि पीड़ित परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। आरोपियों की गिरफ्तारी को टीमों को गठित कर गिरफ्तारी को लेकर सख्त निर्देश दिए गए हैं।